Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाले में गिरी सरकारी नंबर की अनियंत्रित कार, चार की मौत

Car fell

Car fell

लखनऊ। लखनऊ में सैरपुर के नरहरपुर इलाके में सरकारी नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी (Car fell) । कार में उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर के बेटे समेत पांच लोग सवार थे। जिसमें से चार की मौत हो गई वहीं एक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

इंस्पेक्टर सैरपुर के मुताबिक उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव का बेटा संदीप अपने दोस्त, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव व सत्यम पाण्डेय व एक अन्य साथी के साथ शनिवार देर रात कार से कहीं जा रहा था। कार नरहरपुर के पास आईआईएम रोड के पास पहुंची ही थी तभी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। देर रात हुए हादसे के बारे कुछ पता नहीं चल सका। सुबह करीब सात बजे हादसे की सूचना मिली।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से पांचों कार सवार को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया। जहां संदीप, निखिल, अंकित व एक अन्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही सत्यम का इलाज चल रहा है। सभी लोग मड़ियांव इलाके के रहने वाले थे।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने हादसे पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की हैं। मुख्यमंत्री ने डीएम और पुलिस अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

नीलामी में खरीदी थी कार

संदीप के पिता अमरनाथ उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर हैं। अमरनाथ ने यह सरकारी नंबर की कार नीलामी में खरीदी थी। उसी कार में आज बेटे की जान चली गई।

Exit mobile version