लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार को तेज र तार जा रही क्रेन के सामने कार और बछड़ा आ जाने से अनियंत्रित हुई क्रेन रॉन्ग साइड चली गई और रोड पार करने के लिए खड़े बाइक सवार युवक सहित 3 लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कानपुर रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने घटना अंजाम देकर भाग रही क्रेन व उसके चालक को मौके पर ही धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्रेन सहित उसके चालक को कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी बंथरा ने बताया कि उन्नाव जिले के पुरवा थानान्तर्गत गंगासागर की पत्नी प्रेमा (62) अपनी नातिन सोनाली (19) और गांव के ही अमन (22) के साथ बाइक से बंथरा के बनी स्थित अपने मायके में बीमार भाभी का हाल-चाल लेने आई थी। जहां से मंगलवार अपराह्न करीब 2 बजे तीनों लोग बाइक से वापस घर जा रहे थे।
बताते हैं कि बनी गांव के पास ही बाइक सवार यह तीनों लोग सड़क पार करने के लिए कानपुर रोड स्थित डिवाइडर के पास खड़े थे। इसी बीच लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार क्रेन को ओवरटेक करने के बाद एक कार अचानक क्रेन के सामने आ गई।
क्रेन के चालक ने कार को बचाने की कोशिश की, तो उसके सामने एक गाय का बछड़ा आ गया। जिससे क्रेन का चालक क्रेन से अपना आपा खो बैठा और क्रेन ने बछड़े को ठोकर मारते हुए रोड पार करने के लिए खड़े बाइक सवार अमन, सोनाली और प्रेमा को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत होने के साथ ही उनके शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
अवैध खनन: पूर्व आईएएस के घर CBI की छापा, करोड़ो की संपत्ति का खुलासा
भीषण हादसा होते देख स्थानीय लोगों व राहगीरों ने दौड़ाकर क्रेन को उसके चालक सहित पकड़ लिया। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर उसके चालक उन्नाव निवासी रामचरण को गिरफ्तार कर लिया।