Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटी, 25 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

double-decker bus accident

double-decker bus accident

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में NH/731 पर एक हादसा हुआ। आजमगढ़ से दिल्ली के लिए जा रही डबल डेकर बस जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के लाली पुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार लगभग 25 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया। जिसमें से दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। शेष यात्रियों को पुलिस ने अन्य साधनों से दिल्ली के लिए रवाना किया।

घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लगभग रात्रि 11:00 बजे की बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

बस पलट जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गुरुवार रात 11 बजे हादसा हुआ। डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर आज़मगढ़ से दिल्ली जा रही थी।

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव पर केन्द्र ने लगाई मुहर

यात्री सुभाष ने बताया कि हम सब बस से आजमगढ़ से दिल्ली जा रहे थे बस सुल्तानपुर के पास खाना खाने के लिए रुकी तब ड्राइवर ने वहां दारू पी ली ,ड्राइवर दारू पीकर गाड़ी चला रहा था इसलिए ऐसी धटना हुई है

सीओ मुसाफिरखाना मनोज़ यादव ने बताया कि एक बस आजमगढ़ से दिल्ली के लिए जा रही थी जिसमे लगभग 50 यात्री बैठे हुए थे रात की 11:00 बजे के आसपास बस जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लालीपुर के पास पहुंची थी सभी डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई। बस में सवार कम से कम 25 लोग घायल हो गए जिनमें से 2 की हालत गंभीर है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रोड शो में चलाई स्कूटी, ममता पर जमकर साधा निशाना

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए लखनऊ में ट्रामा सेंटर में भेजा गया है जबकि 23 लोगों का इलाज जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक को नींद आ गई और इस वजह से हादसा हुआ।

Exit mobile version