हमीरपुर बिवांर थाना क्षेत्र के छानी बजेहटा मोड़ के पास हमीरपुर हाईवे पर रविवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक बाबू नागर (38) की पत्नी नन्हकी ने थाना बिवांर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि वह और उसका पति बजेहटा गांव एक वैद्य के यहां पथरी की दवा पीने अपने गांव बेंदा थाना घाटमपुर (कानपुर) से सुबह आए थे। लौटते समय हमीरपुर राठ रोड पर छानी बजेहटा मोड़ के पास हमीरपुर की ओर से आ रहा खाली डंपर उनकी बाइक को रौंदते हुए बजेहटा की ओर मौरंग खदानों की तरफ भाग निकला। दुर्घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी बच गई।
थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि डंपर को थाने में खड़ा कर लिया गया है। लेकिन उसका चालक फरार हो गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।