Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, साथी की हालत गंभीर

लखनऊ। गोसाईगंज इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार किसान और उसको साथी को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त करते हुए घरवालों को सूचना दी।

पीजीआई पुलिस के मुताबिक, अमेठी के जूरावल पुर गांव निवासी रामचंद्र अपने साथी जयप्रकाश के साथ मंगलवार सुबह एसजीपीजीआई अस्पताल से दवा लेने आ रहे थे।

गोसाईगंज चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया। इस पर दोषी चालक गाड़ी समेत भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

रेप पीड़िता मर्डर केस में खुलासा, पति ने जलाकर की थी हत्या

जहां पर डॉक्टरों ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार परिवार में पत्नी अनुराधा और एक बेटा है। घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है।

Exit mobile version