सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरा के समीप शक्तिनगर से लखनऊ जा रही जनरथ बस (Janrath Bus) की टैंकर से आमने-सामने का टक्कर हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में सहायक चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकरा के समीप वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर बुधवार की शाम लगभग 4 बजे शक्तिनगर से लखनऊ के लिए जा रही चारबाग डिपो की जनरथ बस (Janrath Bus) की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई।
इस हादसे में बस में सवार बाराबंकी निवासी सहायक चालक अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार (35 वर्ष) सहित यात्री राजीव कुमार कनौजिया पुत्र पांचू राम कनौजिया (36 वर्ष) निवासी निगाही मध्य प्रदेश, संतोष कुमार पटेल पुत्र अमर बहादुर सिंह (30 वर्ष) निवासी भसया औराई, रामकृति सिंह पुत्र इंद्रबहादुर सिंह (41 वर्ष) निवासी शक्तिनगर अल्ताफ उल्लाह पुत्र नियामत उल्लाह (48 वर्ष) निवासी कल्याणपुर लखनऊ घायल हो गए।
‘योगीजी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई’, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा बदमाश
सूचना पाकर पहुंची पिपरी पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।