Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में पलटा, चार महिलाओं की मौत, 20 घायल

ayodhya accident

ayodhya accident

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटने से उसमे सवार एक किशोरी समेत चार महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि ओरन कस्बे के सैनी पेट्रोल पंप के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर कमासिन थाना क्षेत्र के दलपा गांव से दहिनवारा कार्यक्रम संपन्न कराकर गिरवां थाने की सहेबा गांव वापस लौट रहा था कि सामने से आ रहे एक दूसरे ट्रैक्टर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 12 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया।

IMA ने बाबा रामदेव को भेजा लीगल नोटिस, कहा- पहले अपनी योग्यता बताएं…

उन्होने कहा कि इस हादसे में गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव निवासी भूरी (17), सुन्नी देवी (50), बक्छा गांव निवासी सुशीला (24) और उमरी गांव निवासी अर्चना (25) की मौके पर मृत्यु हो गई और 20 अन्य ट्रैक्टर सवार घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर से ट्रैक्टर में दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version