उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में बाइक सवार एक सुप्रसिद्ध तबला वादक की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र के गुगौली गांव निवासी तबला वादक चंदन सिंह (42) बाइक से बांदा आ रहा था कि विपरीत दिशा से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
साहित्यकार बंधु कुशावर्ती के बहनोई का निधन, गुल्लाला-घाट पर होगा अंतिम संस्कार
उन्होने बताया कि घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की गई है।