Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित ट्रक ने मारी कार को जोरदार टक्कर, एक बच्चे समेत पांच कि मौके पर मौत

lucknow accident

lucknow accident

राजधानी लखनऊ के इटौंजा इलाके में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी है।

ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पांचों मृतकों की शिनाख्‍त की और परिजनों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि मृतक उन्नाव के रहने वाले थे। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना इटौंजा के कुम्हरावा रोड की है। जानकारी के अनुसार उन्नाव के रहने वाले कुछ लोग ओमनी वैन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे कार के दबने से कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं।

‘India ने साजिश से मुझे किडनैप किया, मेरी संपत्ति भी जब्त कर ली’, भगोड़े चोकसी का आरोप

वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कई हिस्से काटकर मृतकों को बाहर निकाला जा सका। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से परिवार में मातम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

Exit mobile version