मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-कलवारी-घोरावल मार्ग पर मंगलवार की रात खजुरी पहड़ी गांव में अनियंत्रित ट्रक मकान पर पलट गई। इससे मकान के मलबे में दबकर दो सगे भाइयों रोहित (15) व राहुल (13) पुत्र संजय उर्फ हरिप्रसाद की मौत हो गई। रोहित कक्षा आठ व राहुल कक्षा सात का छात्र था। रोहित बापू उपरौध इंटर कालेज में तो राहुल एमएस पब्लिक स्कूल में पढ़ता था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हाइड्रा की मदद से मकान पर से हटवाया। तब मलबे में फंसे दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला जा सका। मां-बाप की यही दो ही संतान थे। दोनों की मौत के बाद घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। स्वजन रोते-बिलखते रहे। वहीं मौके पर पहुंचने वालों की भी आंखें नम हो गई।
लालगंज थाना से दो किलोमीटर दूर लालगंज-कलवारी-घोरावल मार्ग पर खजुरी पहड़ी गांव में मंगलवार की मध्य रात घटी घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। क्षेत्र के कठवार गांव स्थित राइस मिल से कना लोड कर चौदह चक्का ट्रक जयपुर राजस्थान के लिए जा रहा था।
चुनाव से पहले सपा-बसपा को तगड़ा झटका, 10 एमएलसी आज भाजपा में होंगे शामिल
चालक को झपकी आने के बाद ट्रक का चक्का बाई पटरी पर उतर गया। पटरी पर डाले गए अंडर ग्राउंड पाइपलाइन में ट्रक का चक्का फंस गया और तीव्र गति होने के कारण नीम, चिलबिल आदि के कई पेड़ को रौंदते हुए एक मकान में टकराकर पलट गई। इससे पढ़ाई कर रहे दो सगे भाइयों की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई।
हिरासत में लिए गए ट्रक चालक मनोहर यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बरही थाना मरदह गाजीपुर ने बताया कि कठवार गांव स्थित एक राइस मिल से कना लोड कर जयपुर राज्यस्थान जा रहा था। पुलिस ने मृत दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम वीएन सिंह ने स्वजनों को संवेदना प्रगट करते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात है।
घर का चिराग बुझने के बाद बेहोशी की हालत में पहुंची मां -अनिता व पिता संजय को उपजिलाधिकारी ने सांत्वना देते हुए कहा कि सरकारी सहायता मुख्यमंत्री से दिलाने के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। पट्टे की जमीन, आवास आदि दिलाने का आश्वासन दिया।