Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्री प्रतीक्षालय पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, दो की मौत, तीन लोग घायल

road accident

road accident

टमाटर लेकर जा रहा ट्रक शनिवार देर रात यात्री प्रतीक्षालय पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टमाटर लेकर जा रहा ट्रक शनिवार देर रात यात्री प्रतीक्षालय पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अल्हागंज-फर्रूखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात हादसा हो गया। तमिलनाडु से बरेली टमाटर लेकर जा रहा ट्रक थाने की मोड़ पर तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर प्रतीक्षालय पर पलट गया। घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। लोड ट्रक को खाली कर सीधा करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग गया। ट्रक के नीचे पांच लोग दबे मिले। जिनमे नगर के पीरगंज मुहल्ला निवासी निजामुद्दीन व जलालुद्दीन की मौत हो गई। जबकि जाटव गौटिया, निवासी वीरेंद्र, ब्रजेश व वीरपाल घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पांचों लोग मजदूरी करते थे। काम से वापस आने के बाद वह प्रतीक्षालय में सुस्ताने के लिए बैठे थे। हादसे के बाद लगा जाम

ट्रक पलटने के बाद घटना स्थल पर जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालने के बाद देर रात करीब दो बजे जाम खुलवाया। तमाशबीन बने रहे लोग

ट्रक पलटने के बाद तीन घायलों को तो तत्काल बाहर निकाल लिया गया। इसके अलावा ट्रक के नीचे भी कुछ लोगों के दबा होने की आशंका पुलिसकर्मियों को लगी तो उन्होंने लोगों से ट्रक सीधा कराने के लिए कहा तो मदद करने के बजाय लोग मौके से खिसकने लगे। जबकि कुछ तमाशबीन बने रहे। आखिर में जेसीबी मंगवानी पड़ी। टमाटर लूट ले गए लोग

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग घायलों को अस्पताल भिजवाने के बजाय टमाटर लूटने में जुट गए। पुलिस के पहुंचने के बाद लोग वहां से हटे। आये दिन हो रहे हादसे

थाने के पास मोड़ होने की वजह से आये दिन हादसे हो रहे है। 2013 में एक टैंकर पलट गया था। जिससे टैंकर में आग लग गई थी। जिसमे जलकर एक युवक की मौत भी हो गई थी। वहीं 2019 में देवर-भाभी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अजब सिंह, प्रभारी निरीक्षक

Exit mobile version