उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह खड़ी एक डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
यह हादसा एक्सप्रेस के माइल स्टोन 48 के पास हुआ। अमर ट्रेवल्स की एक बस हरियाणा के पानीपत से यात्रियों को लेकर बिहार के दरभंगा जा रही थी। रात में थाना नसीरपुर क्षेत्र में बस का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर ने बस को साइड में खड़ा कर दिया। मंगलवार तड़के पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।
राम मंदिर निर्माण की नींव की छह लेयर तैयार, अगस्त तक पूरा हो जाएगा काम
हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिहार के दरभंगा निवासी नरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुल्तानपुर के दिबियापुर गांव निवासी गोविंद, बिहार के सहबाद बिहार निवासी नितेश यादव, रितिक रोशन और चंद्र निषाद निवासी सुलतानपुर का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
नसीरपुर के थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्राइवर फरार है। हादसा करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।