Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश हित को दांव पर लगाने वाली विपक्षी पार्टियों का चेहरा बेनकाब करें : स्‍वतंत्र देव सिंह

s‍watantra Dev Singh

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है। विशेष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर वोट के लिए देश हित को दांव पर लगाने वाली पार्टियों का चेहरा बेनकाब करें।

विधान परिषद में शिक्षक एवं स्नातक कोटे के चुनाव को लेकर पार्टी के राज्य मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक तरफ केंद्र और राज्‍य की बीजेपी सरकार देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दल देश की एकता व अखंडता और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की साजिश में जुटे हुए हैं।

शाह का मिशन तमिलनाडु: भाजपा की वेल यात्रा से मची हलचल, साथ होंगे रजनीकांत

सिंह ने कहा कि हम सबने देखा था कि प्रदेश में उपचुनाव से पहले विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश में किस तरह जातीय हिंसा भड़काने की साजिश रची थी, लेकिन योगी सरकार की दक्षता के कारण उनके मंसूबे सफल नहीं हो सके। उन्‍होंने कहा कि यूपी की जनता ने भी उपचुनावों में विपक्ष को नकार कर उनकी साजिश का करारा जबाब दिया। सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस शांति की ओर लौट रहे जम्मू-कश्मीर को अशांत करने और अलगावादियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए गुपकर समझौते का अंग बनी हुई है।

Exit mobile version