Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, कई मजदूर दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Under-construction railway overbridge collapses in Tundla

Under-construction railway overbridge collapses in Tundla

फिरोजाबाद। जिले के टूंडला में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक ओवरब्रिज (Railway Overbridge) बनाया जा रहा था। ये ओवरब्रिज बृहस्पतिवार रात गिर गया। पुलिस को इसके नीचे कुछ मजदूरों के दबने की जानकारी मिली है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

चाैकीदार सत्यप्रकाश के मुताबिक माैके पर कुल 16 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से 10 के करीब घायल मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा जा चुका है। रात का अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू कार्य में देर हो रही है। यह फ्लाईओवर (Railway Overbridge) लाइनपार क्षेत्र को टूंडला शहर के मुख्य भाग से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। बृहस्पतिवार को नाले के किनारे बने ओवरब्रिज के पिलरों के ऊपर स्लैब डाला गया था।

बताया जा रहा है कि नाला धंसने के कारण यह हादसा हुआ है। इस पुल (Railway Overbridge) के बनने से आगरा के फतेहाबाद कस्बा के साथ ही लाइनपार के 50 से अधिक गांव जुड़ते।

घटना के बाद ठेकेदार माैके पर से फरार हो गया। माैके पर बचाव कार्य जारी है।

Exit mobile version