Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माणाधीन छत गिरी, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

roof collapsed

roof collapsed

सुलतानपुर। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में निर्माणधीन छत गिरने (Roof Collapsed) से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। जिसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के पारसपट्टी गांव निवासी श्याम कुमार का शुक्रवार शाम घर बन रहा है। घर पर छत की ढलाई चल रही थी, बेस बनाया जा रहा था। अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया।

मलबे में मजदूर दयाराम (45) पुत्र धनई निवासी मैनेपुर कोतवाली कादीपुर और मजदूर राम आसर (30) पुत्र छोटेलाल निवासी आलापुर चंदौली कोतवाली कादीपुर दब गये। वहीं अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाया। उधर ग्रामीणों ने दोनों मज़दूरों को मलबे से बाहर निकाला और सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सक ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया। राम आसरे का इलाज जारी है। मोतिगरपुर एसओ राजकुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर पुलिस भेजी गई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना की खबर से मृतक दयाराम के परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गये पत्नी मनभावती गांव वालों के साथ अस्पताल पहुंची, जहां उसका रो-रोकर बुरा हाल है। दयाराम अपने पीछे पुत्री चंदा, माधुरी, संध्या व पुत्र राजन को छोड़ गए हैं। चंदा की शादी हो गई है।

Exit mobile version