Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. कलाम गौरव पथ व जय हिन्द वीर पथ योजना के तहत 36 मार्गों के निर्माण हेतु 6.74 करोड़ की धनराशि आवंटित

Keshav prasad maurya

Keshav prasad maurya

उप्र शासन द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत टाॅपर छात्र-छात्राओं के घरों व स्कूलों तक तथा जय हिन्द वीर पथ योजना के तहत शहीदों के गांवों/घरों तक 36 मार्गों के नव-निर्माण हेतु लागत रू 13 करोड़ 49 लाख 12 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सड़क निधि से रू0 6 करोड़ 74 लाख 66 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उप्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिया गया है।

36 कार्यों में जनपद फतेहपुर में 18 कार्य, जनपद प्रयागराज में 03 कार्य, महाराजगंज में 03 कार्य, कानपुर नगर में 03 कार्य, कानपुर देहात, रायबरेली व लखीमपुर-खीरी में 02-02 कार्य तथा उन्नाव, औरैया व प्रतापगढ़ में 01-01 कार्य कराये जायेंगे। जनपद प्रतापगढ़ में बेलखरी टिकरी मार्ग से शहीद अनूप सिंह के घर तक मार्ग निर्माण कार्य, जनपद फतेहपुर में विद्या निकेतन इण्टर कालेज मार्ग से श्रेया सिंह के आवास पृथ्वीपूरम, रानी कालोनी तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य।

चीन के नए पैंतरे पर भारत का दो टूक जबाव, हम 1959 की LAC को नहीं मानते

बांदा-बहराइच मार्ग का निष्कासित भाग से जय माॅ सरस्वती इण्टर कालेज राधानगर तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम-बक्शपुर फतेहपुर-गाजीपुर मार्ग राधानगर पुलिया से अनीसा देवी के घर तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य, जनपद कानपुर नगर में उ0प्र0 बोर्ड की हाईस्कूल वर्ष 2020 में 14वें स्थान पर टाॅपर गौरी गुप्ता के घर तक मार्ग का निर्माण कार्य व आकांक्षा राजपूत तथा विवेक सोनी के घर तक सी0सी0 निर्माण कार्य।

जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग से पाण्डेपुर के कि0मी0-12 से श्वेता सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य, जनपद रायबरेली में शीतला मंदिर से निशांत पटेल के घर तक व जैतुपुर मार्ग से सुप्रिया यादव के घर तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य तथा कानपुर देहात में अर्चित तिवारी व शिफा परवीन के निवास स्थान तक मार्ग निर्माण, महाराजगंज में हिमांशु पाण्डेय, शशांक जयसवाल व शालिनी मिश्रा के घर तक नव-निर्माण कार्य, फतेहपुर में कु0 आंचल दुबे, मौअजम वारसी, कु0 रानी देवी, रजनीश कुमार, अंकित अग्निहोत्री, हिमांशी विश्वकर्मा के घर तक मार्ग निर्माण कराये जाने के कार्य इन 36 कार्यों में सम्मिलित हैं।

यूजर ने टेरेंस लुईस पर लगाया नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का आरोप

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इन अभिनव योजनाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय तथा वहां पर बड़ें बोर्ड लगाकर टाॅपर विद्यार्थियों/शहीदों के चित्रों के लगाये जाने के साथ-साथ उनका विवरण भी अंकित किया जाय।

Exit mobile version