Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सामूहिक विवाह योजना के तहत तीन मुस्लिम जोड़ों समेत 142 जोड़े हुए एक दूसरे के

samuhik vivah

samuhik vivah

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को 03 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 142 जोड़ों ने अपना रजिस्टेशन कराया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर, के अलावा विधायक चायल संजय गुप्ता, विधायक मंझनपुर लाल बहादुर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद , भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित जनपद के अन्य अधिकारीगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विवाह मण्डप में उपस्थित जोड़ो को आर्शीवाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विनोद सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना गरीब एवं असहाय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीब एवं असहाय लोगों के साथ खड़ी है। सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अन्य योजनायें भी संचालित की जा रही है, जिससे वे लाभान्वित हो रहे है।

परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बंगाल की जनता को जगाएंगे : जेपी नड्डा

सरकार बिना किसी भेदभाव, सभी धर्म, जाति एवं क्षेत्र पर सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धान्त पर काम कर रही है। सांसद ने ऐसे सभी नव विवाहित जोड़ों जिनके घरों में शौचालय नहीं बने है उनको किसी भी योजना के तहत एक सप्ताह के अन्दर शौचालय उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।

इस अवसर पर सभी 142 नव विवाहित जोड़ो को एक गैस चूल्हा एवं गैस कनेक्शन उपहार स्वरूप भेंट किया। उन्होने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में 03 मुस्लिम जोड़ो का शामिल होना सरकार के सबका साथ सबका विकास सिद्धान्त को चरितार्थ कर रहा है। सभी नव विवाहित जोड़ो को विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Exit mobile version