Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए कानून के तहत किसान अपनी फसल किसी भी कीमत में बेच सकता है : तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर narendra singh tomar

नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिहार को किसानों को बाजार उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बताया और कहा कि कृषि सुधार संबंधी नये कानून के तहत अब कृषक पूरे देश में अपनी उपज को किसी को भी अपनी कीमत पर बेच सकेंगे और इसके लिए उसे कोई कर नहीं देना पड़ेगा।

श्री तोमर ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार से ऑनलाइन माध्यम से किसानों को संबाेधित करते हुए कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों के लिए बाजार खोला। अब पूरे देश में नए कानून के तहत किसान अपनी उपज को किसी को भी अपनी कीमत पर बेच सकेंगे इसके लिए उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता का निधन, कल कोटा में होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि को लेकर अपनी नीतियों का क्रियान्वयन किया है, जिससे राज्य में बहुत लोगों को रोजगार मिल रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कृषि में सबलता के लिए लगातार परिवर्तन कर रही है। कृषि भारत का मुख्य आधार है। कोविड संकट ने देश के हर क्षेत्र पर प्रभाव डाला है लेकिन किसानों ने इस दौरान रिकाॅर्ड पैदावार किया है। रबी का रिकाॅर्ड उत्पादन किया और खरीफ की बुवाई भी की।

घर में देवर को भाभी दिखाती थीं अश्लील वीडियो, पीड़ित पहुंचा कोर्ट

श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत एक लाख करोड़ रुपए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दिया है। खाद्य प्रंस्करण के लिए 10 हजार करोड़ रुपए दिये हैं। इस पैकेज से कृषि को नई तकनीक उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। इसकी अनुशंसा स्वामीनाथन कमेटी ने की थी। लेकिन, पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशली गठबंधन (संप्रग) सरकार इन सिफारिशों को लागू नहीं कर पाई क्योंकि वह बिचौलिओं से घिरी हुई थी।

Exit mobile version