नई दिल्ली| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का अब तक 11.33 करोड़ किसान लाभ उठा चुके हैं। इस योजना के तहत मोदी सरकार एक दिसंबर 2018 से किसानों के खाते में 2000-2000 की छह किस्त डाल चुकी है और सातवीं किस्त के आने में अब चंद दिन ही शेष हैं। बता दें 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई पीएम किसान योजना ही प्रभावित हो गई थी।
इस के योजना शुरू होने के बाद से ही इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जैसे आधार कार्ड की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद रजिस्ट्रेशन करना आदि।
बिना गारंटी 10000 रुपये के लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई
पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है। केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है। वहीं पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुन सकते हैं।