Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती

underworld don Chhota Rajan

underworld don Chhota Rajan

तिहाड़ जेल में बाड्न अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉज़िटिव हो गया। उसे उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जेल अधिकारियों की मानें तो छोटा राजन की हालत स्थिर बनी हुई है।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने एक सत्र अदालत को ये जानकारी दी। बताया गया है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

छोटा राजन वर्ष 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद से तिहाड़ जेल में बंद है। मुंबई में उसके खिलाफ जो भी मामले चल रहे थे, उन्हें सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। इन मामलों की सुनवाई विशेष कोर्ट में चल रही है।

सरकारी अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन, CCTV खंगाल रही है पुलिस

सोमवार को तिहाड़ के सहायक जेलर ने सत्र अदालत को बताया कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि गैंगस्टर कोविड-19 से संक्रमित हो गया है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।

छोटा राजन पर अपहरण और हत्या से जुड़े लगभग 70 से अधिक मामले चल रहे हैं। वहीं उसे पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी ठहराने के साथ ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बता दें पिछले सप्ताह मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने हनीफ कड़ावाला की हत्या के मामले में छोटा राजन और उसके गुर्गे को बरी कर दिया था। वह वर्ष 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाके का आरोपित था।

Exit mobile version