नई दिल्ली| कोरोना काल में जरुरतमदों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने दिया है। सोनू सूद को स्पेशल अवॉर्ड मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बधाई दी है। जिसके जवाब में सोनू ने भी उनका आभार व्यक्त किया है।
प्रेग्नेंसी में भी दुबली होने पर ट्रोल करने वालों को टीजे सिद्धू ने जमकर लगाई फटकार
प्रियंका चोपड़ा ने सोनू को बधाई देते हुए लिखा- ‘बधाई, सोनू सूद। आप इसके हकदार थे। आप लगातार भगवान का काम कर रहे हैं और यह बहुत प्रेरणादायक है। शुक्रिया जो भी आपने किया।’ जवाब में सोनू ने लिखा-‘आपके हौसला बढ़ाने वाले शब्दों के लिए शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा। आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। दुनिया को मोटिवेट करते रहिए क्योंकि आप एक सच्ची हीरो हैं। खूब सारा प्यार।’
सुहाना की ‘स्किल कलर’ वाली पोस्ट पर फूटा ट्रोल्स का गुस्सा, शाहरुख खान को लेकर कही ये बात
सोनू सूद को यह अवॉर्ड सोमवार शाम को एक वर्जअल सेरेमनी के दौरान दिया गया। यूएनडीपी का ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ मिलने पर खुशी जताते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘यह दुलर्भ अवॉर्ड है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है। मैं वो किया, जो मैं अपने तरीके से थोड़ा बहुत कर सकता था। यह सब मैंने बिना किसी उम्मीद के अपने देश के लिए लिया। पहचान और सम्मान मिलने पर अच्छा लग रहा है।’