Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिक्षा की स्थिति पर चर्चा के लिए यूनेस्को में 22 अक्टूबर को होगा विशेष सत्र

UNSECO

यूनेस्को

नयी दिल्ली| यूनेस्को अगले माह वैश्विक शिक्षा बैठक (जीईएम) का एक विशेष सत्र आयोजित करेगा, जिसमें उच्चस्तरीय नेता, नीति निर्माता और वैश्विक शिक्षा विशेषज्ञ वर्तमान समय और कोविड-19 संकट समाप्त होने के बाद की दुनिया में शिक्षा की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। संयुक्‍त राष्‍ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्‍कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने बताया कि 22 अक्टूबर को होने वाले इस सत्र का मकसद ऐसे समय में शिक्षा को बचाना और प्रोत्साहित करना है जब सरकार के घरेलू बजटों, प्रोत्साहन पैकेजों और अंतरराष्ट्रीय सहायता में शिक्षा के लिए वित्त पोषण को नजरअंदाज किए जाने की आशंका है।

रैपिड रेल : दिल्ली से मेरठ का सफर एक घंटे से कम समय में होगा पूरा

यूनेस्को में शिक्षा सहायक निदेशक स्टेफानिया गियानिनी ने कहा, ”अगले महीने जीईएम का असाधारण सत्र बुलाने का हमारा मकसद नेताओं से यह प्रतिबद्धता व्यक्त कराना है कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी से शीघ्र, समग्र एवं स्थायी तरीके से उबरने के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के केंद्र में शिक्षा को रखेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए वित्त पोषण को भले ही बढ़ाया न जाए, लेकिन उसे कम नहीं किया जाना चाहिए, ताकि पीढ़ियों को तबाही से रोका जा सके।

सैनिक स्कूल रीवा में 06 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे

गियानिनी ने बताया कि 2020 जीईएम में वैश्विक ‘एसडीजी 4 – शिक्षा 2030 समन्वय तंत्र में सुधार के लिए एक खाके पर समग्र विचार-विमर्श शुरू किया जाएगा।

यूनेस्को के अनुमान के अनुसार, कोविड-19 के बीच दुनिया भर में शैक्षणिक संस्थान बंद होने से 154 करोड़ से अधिक छात्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Exit mobile version