Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्राइवेट अस्पतालों को पंजाब सरकार का वैक्सीन बेचना दुर्भाग्यपूर्ण : मायावती

mayawati

mayawati

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से वैक्सीन खरीद कर उसे प्राइवेट अस्पतालों को बेचा, जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केंद्र से 400 में खरीद कर उसे सरकारी अस्पतालों के जरिए जनता को उसका लाभ देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1060 में बेच कर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निंदनीय एवं अति दुर्भाग्यपूर्ण है।

CM योगी दो दिवसीय दौरे पर आ सकते है गोरखपुर, जनता को सौपेंगे कोविड अस्पताल

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में कांग्रेसी नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैंड या बयान बाजी रही है, उसमें गंभीरता कम और नाटकबाजी ज्यादा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि  बहुजन समाज पार्टी यह मांग करती है केंद्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले।

Exit mobile version