Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान आपस में भिड़े वर्दीधारी, एक दूसरे को किया लहूलुहान

deadly attacked

आपस में भिड़े वर्दीधारी

रायबरेली थाने में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मी ही आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को लहूलुहान कर दिया। घायल सिपाहियों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार रात पुलिस के आलाधिकारी अब मामले की जांच में जुटे हैं। घटना जिले के गुरबक्शगंज थाना परिसर से जुड़ा है। सोमवार रात यहां बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था।

उसी समय अचानक देखते-देखते कॉन्स्टेबल विभोर विक्रम सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दीवान पंकज तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वहां पर अफरातफरी मच गई। पंकज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई।

अमेरिका के आखिरी विमान ने भरी उड़ान, तालिबान ने जश्न में की ताबड़तोड़ फायरिंग

आनन-फानन में साथी सिपाहियों ने बुरी तरह लहूलुहान पंकज तिवारी को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया उनको सिर में दो चोटे आई हैं। थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि समझा-बुझाकर दोनों सिपाहियों को अलग करके घायल सिपाही का इलाज कराया जा रहा है।

एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आचरण नियमावली के विपरीत कार्यशैली पर आरक्षी विभोर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है़। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।

Exit mobile version