नई दिल्ली। दिग्गज एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर (Unilever) ने अपने लोकप्रिय ब्रांड डव और नेक्सस सहित कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिये हैं। दरअसल, कंपनी ने ऐसा उन प्रोडक्ट्स में कैंसर का कारण बनने वाले एक खतरनाक बेंजीन नामक केमिकल मिलने के बाद किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक नोटिस के मुताबिक यूनिलीवर (Unilever) कंपनी के ये प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे, जो दुनिया भर के रिटेलर्स को सप्लाई भी किए गए थे। दरअसल, यूनिलीवर कंपनी के ये शैम्पू अलग-अलग ब्रांड के नाम बिकते हैं, जिनमें डव, नेक्सस, ट्रेसमे और टिग्गी आदि शामिल हैं।
आमतौर पर ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल बालों को गीला किए बिना उन्हें साफ करने के लिए किया जाता है। ये शैम्पू पाउडर या स्प्रे के फॉर्म में आते हैं।
यह होता है भरोसा, बिहार तक से योगी के पास आ रहे हैं फरियादी
क्लिवलेंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टार्च या अल्कोहल आधारित शैम्पू बालों में जमे तेल एवं ग्रीस को साफ करते हैं, जो बालों को घना दिखाते हैं। हालांकि कुछ ड्राई शैम्पू में एयरोसोल स्प्रे होता है।