Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृष्ण जन्माष्टमी पर मिलेगी कटौती मुक्त बिजली, जारी हुए दिशा-निर्देश

Power Supply

Power Supply

लखनऊ। प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली (Electricity) मिलेगी। 26 एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। इस संबंध में पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं।

कार्पोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को निर्देश दिया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत (Electricity)  आपूर्ति देने के लिए तत्काल सभी तैयारी कर ली जाए।

यदि किसी कारणवश लोकल फाल्ट होता है तो उसे तत्काल ठीक किया जाए। इसके लिए मानव संसाधन एवं सामग्री विकेन्द्रीकृत रूप से स्थल के पास चिन्हित उपकेन्द्रों पर रखी जाएं, जिससे कि कम से कम समय में लोकल फाल्ट ठीक कराया जा सके।

1090 पर फिर लगा विवादित पोस्टर, BJP को बताया बलात्कारी जालसाज, जुमलेबाज

जहां ट्रांसफार्मर ज्यादा जलते हैं, वहां ट्राली ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया जाए। कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखते हुए वितरण खण्ड को सेक्टर में विभाजित करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

Exit mobile version