Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Union Budget 2024: छात्रों के लिए बड़ा ऐलान, एजुकेशन लोन के ब्याज पर मिलेगी छूट

Union Budget 2024

Union Budget 2024

नई दिल्ली। आज मंगलवार को मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Union Budget) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति स्थिर है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट (Union Budget) है।

उन्होंने कहा कि  केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।

बजट (Union Budget) में चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास का रोड मैप

1- कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन

2- रोजगार एवं कौशल

3- समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय

4- विनिर्माण एवं सेवाएँ

5- शहरी विकास

Union Budget 2024: EPFO को लेकर किया बड़ा ऐलान, 4.1 करोड़ युवाओं को दिया ये तोहफा

6- ऊर्जा संरक्षण

7- अवसंरचना

8- नवाचार, अनुसंधान एवं विकास

9- नई पीढ़ी के सुधार

Exit mobile version