नयी दिल्ली। सरकार सिनेमा जगत में बड़ी समस्या बन चुकी पायरेसी से निपटने के लिए सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 (Cinematograph Act 2023) में इस पर अंकुश लगाने का प्रावधान करने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
बैठक के बाद केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सिनेमा जगत में भयंकर रूप ले चुकी पायरेसी की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 (Cinematograph Act 2023) लेकर आ रही है। यह विधेयक संसद के आगामी सत्र में लाया जायेगा।
कांग्रेस नेता राजकुमार पार्टी से निष्कासित, अतीक के लिए की भारत रत्न की मांग
उन्होंने कहा कि सिनेमा जगत की ओर से इस बारे में लंबे समय से मांग की जा रही थी।