राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाये गये गए हैं जिसके चलते उन्हें नागपुर के किंग्ज-वे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि सरसंघचालक का स्वास्थ ठीक है, चिंता करने की कोई बात नहीं है।
संघ प्रमुख डॉ. भागवत को बीते दो दिनों से जुकाम और खासी की शिकायत थी जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद डॉ. भागवत को स्थानीय किंग्ज-वे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्मारक घोटाला: राजकीय निर्माण निगम के चार रिटायर अफसर गिरफ्तार
कर्नाटक के बेंगलुरू में संपन्न अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा के समापन के बाद से सरसंघचालक नागपुर ही में है। वहीं बीते 06 मार्च को उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कोविशिल्ड टीके की पहली खुराक लगवाई थी।