Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक आज लॉंच करेंगे ‘निपुण भारत’ कार्यक्रम, पढे पूरी डिटेल

Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज यानी की 5 जुलाई नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विद अंडस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी (NIPUN Bharat) लांच करेंगे. शिक्षा मंत्री निशंक इसे को वर्चुअल तरीके से लॉन्च करेंगे. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानारी दी गई है. इसमें एक शॉर्ट वीडियो, राष्ट्रगान और निपुण भारत से संबंधित दिशा-निर्देश होंगे.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि निपुण भारत कार्यक्रम का उद्देश्य आधारभूत शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान के लिए एक सर्व सुलभ वातावरण मुहैया कराना है. इसके अंतर्गत कोशिश की जाएगी कि वर्ष 2026-27 तक प्रत्येक बच्चा कक्षा तीन के अंत तक रीडिंग, राइटिंग और संख्यात्मक कंटेंट सीखने के लिए आवश्यक प्रतिस्पर्धा हासिल करें. इस प्रोग्राम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संस्थानों के प्रमुख भी शामिल होंगे.

शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विद अंडस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी (NIPUN Bharat) लांच करेंगे. यह नेशनल मिशन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरैसी का हिस्सा है. इस कार्यक्रम की लांचिंग दोपहर 5 जुलाई दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच निर्धारित है.

यह है निपुण भारत कार्यक्रम

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, निपुण भारत कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पांच चरणों में लागू किया जाएगा. ये पांच चरण हैं- राष्ट्र, राज्य, जिला, ब्लॉक और स्कूल. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस कार्यक्रम को समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाया जाएगा. यह कार्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दिशा में अपनाए गए प्रयासों में से एक है.

Exit mobile version