Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने किया टीका उत्सव का शुभारंभ, लिया कोरोना का दूसरा डोज़

giriraj singh

giriraj singh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 अप्रैल तक चलने वाले टीका उत्सव का शुभारंभ रविवार को बेगूसराय में हो गया।

स्थानीय भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर अस्पताल में इस चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ कोरोना टीका का दूसरा डोज लेकर किया। एएनएम सुषमा कुमारी ने उन्हें कोरोना टीका का दूसरा डोज देकर प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से ग्रसित है। लेकिन खुशी की बात है कि भारत के वैज्ञानिक और यहां के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में सबसे पहले वैक्सीन बनाकर अद्भुत काम किया। यह सिर्फ टीका नहीं, आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।

पीएम मोदी ने देशवासियों से टीका उत्सव को सफल बनाने का किया आग्रह

यह टीका ना केवल भारतवासी को बचाने के लिए तैयार किया गया। बल्कि दुनिया के एक सौ देश में भारत का बना टीका लगाया जा रहा है, यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक और डॉक्टर सभी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

बेगूसराय में भी सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में यहां टीका उपलब्ध है, आज से विशेष अभियान की शुरुआत हुई है तथा 40 सत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। बेगूसराय के कई अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर हमने टीकाकरण की स्थिति देखी है, इस संबंध में जानकारी लिया है। 1918 में इन्फ्लूएंजा हुआ था, उसके बाद प्लेग हुआ था और अब कोरोना का हर बरपा रहा है। इससे बचने के लिए, देश को बचाने के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करना, सेनीटइजर का उपयोग करना है।

देश में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 1.50 लाख से अधिक नए मामले, 839 मरीजों की मौत

इस दौरान गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जोरदार हमला किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, कांग्रेस और सीपीएम सब के सब खास वर्ग के लोगों के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, लेकिन ममता बनर्जी लोगों को बरगला रही है कि दो मई के बाद देख लेंगे, कई अन्य टीएमसी के नेताओं नेे भी यही बात कही है। लेकिन दो मई के बाद ममता बनर्जी और उसके गुंडे कहींं दिखेंगे भी नहीं, क्योंकि वहां ममता का शासन खत्म हो चुका होगा और मोदी के चाहने वालों की, बीजेपी की सरकार बन जाएगी।

Exit mobile version