Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पानी नहीं मिलेगा तो कहां छलांग मारेगा? छोड़िए बेवकूफ आदमी…, केंद्रीय मंत्री ने बिलावल भुट्टो को लताड़ा

Union Minister Hardeep Puri slammed Bilawal Bhutto Zardari

Union Minister Hardeep Puri slammed Bilawal Bhutto Zardari

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के भड़काऊ बयान ने भारत में आक्रोश पैदा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Puri) ने बिलावल पर पलटवार करते हुए कहा ‘वो कह रहा है कि पानी नहीं देंगे तो खून बहा देगा। उससे कहिए कि अपना खून बहाकर कहीं छलांग मार ले। पानी नहीं मिलेगा तो कहां छलांग मारेगा? छोड़िए बेवकूफ आदमी है।

सिंधु नदी के किनारे एक रैली में बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि ‘मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर कहता हूं कि सिंधु हमारा है और रहेगा। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। इस बयान की भारत ने कड़ी निंदा की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा ‘हम पाकिस्तान की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। पाकिस्तान के पास आतंक फैलाने के अलावा कोई प्राथमिकता नहीं है। यह एक हताश देश है।

इस बार गलत नंबर डायल कर दिया…, हरदीप सिंह ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

पहलगाम हमले की विश्व भर में निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने इसे ‘नृशंस’ करार दिया। जबकि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पाकिस्तान की नीतियां वैश्विक शांति के लिए खतरा हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने हमले की ‘निष्पक्ष जांच’ की पेशकश की जिसे भारत ने खारिज कर दिया।

Exit mobile version