Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय मंत्री मुख्तार ने राहुल पर हमला करते हुए कहा की यह सिरफिरे जैसी बाते कर रहें

मुख्तार ने राहुल पर किया हमला

मुख्तार ने राहुल पर किया हमला

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अपनी छवि को चमकाने का आरोप लगाया है वही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को सिरफिरा करार दे दिया।

राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी समझना ही नहीं चाहते और जो व्यक्ति सब चीजें देखते हुए भी कुछ समझना नहीं चाहता उसका कुछ नहीं किया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार ने यह हमला राहुल के उस ट्वीट और वीडियो के जवाब में दिया है। जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लेकर लिखा था कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी छवि चमकाने में लगे हुए हैं और देश के सभी संस्थाएं भी इसी काम में लग गई है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति की छवि चमकाना राष्ट्रीय छवि का विकल्प नहीं हो सकता।

यूपी में शनिवार व रविवार को खुली रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार ने कहा देश इस वक्त आपदा काल से गुजर रहा है और इस आपदा के वक्त में भी प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों का ध्यान रखते हुए उन तक खाना पानी भी पहुंचाया है।

पूरा देश इस आपदा के वक्त में एक साथ खड़ा हुआ है। नकवी ने कहा की राहुल गांधी लगातार इस तरीके के बयान इस वजह से दे रहे हैं क्योंकि देश ने उनके परिवार को नकार दिया है और वह इस बात को पचा नहीं पा रहे है।

राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट और वीडियो जारी कर मोदी सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए हमले कर रहे हैं।

फिर चाहे वह चीन का मुद्दा हो, अर्थव्यवस्था का हो, कोरोना का हो या फिर बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा का हो। राहुल गांधी लगातार अपने वीडियो में इन सभी मुद्दों को उठाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और उठाए गए कदमों पर सवाल उठा रहे हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version