केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए हैं। श्री गड़करी ने बुधवार की देर रात खुद जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
उन्होंने ट्वीट किया,”कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था। मैंने अपने डाक्टर से सलाह ली और जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकला। मैं फिलहाल सभी की दुआओं से ठीक हूं और स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मेरी उन सभी से प्रार्थना है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं एहतियात बरतें और कोरोना मानकों के अनुसार अनुपालन करें। सुरक्षित रहें।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया। ट्वीट कर दी जानकारी।
देखिये लाइव: https://t.co/QCfN2HoLm9 pic.twitter.com/RnwrHwaTia
— ZEE5 News (@ZEE5News) September 16, 2020
इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना को तो मात दे चुके हैं किंतु वायरस के बाद की दिक्कतों की वजह से फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) में भर्ती हैं।
तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, 17 सवाल पूछकर मांगा 15 साल का हिसाब
इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और अर्जुन राम मेघवाल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।