केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी रविवार को ओडिशा पहुंचे थे। ओडिशा पहुंचे गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का काफिला एयरपोर्ट से निकलते ही भारी विरोध किया। कांग्रेसियों ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर अंडे भी फेंके।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे थे। अजय मिश्रा टेनी का काफिला जैसे ही भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर निकला, कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सड़क पर आ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह राज्यमंत्री टेनी को काले झंडे दिखाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय मिश्रा टेनी को न सिर्फ काले झंडे दिखाए, बल्कि उनकी कार पर अंडे भी फेंके। अजय मिश्रा को कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर अंडे फेंके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों को रौंदे जाने की घटना के विरोध में अजय मिश्रा टेनी का विरोध किया।
कांग्रेस ने 70 सालों में न कभी कुछ किया और न अब करेगी : सुरेश खन्ना
गौरतलब है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को तिकुनिया में चार किसानों को रौंदे जाने के बाद भड़की हिंसा में एक पत्रकार समेत चार और लोगों की मौत हो गई थी। किसानों को रौंदे जाने के मामले में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू मुख्य आरोपी हैं। किसान संगठन और विपक्षी दल अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग करते रहे हैं।