Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय मंत्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा कर टूटा, बाल बाल बचे

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलिकॉप्टर तार से टकरा गया। जिससे उनके हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए। इस दौरान उनके साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी साथ थे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर के साथ हादसा सामने आया है। हादसा तब हुआ जब पटना एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर का पंखा एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया।

पुलिस चौकी में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

इससे उनके हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया। हालांकि हादसे में केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार का भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। रविशंकर प्रसाद इस हादसे के बाद सुरक्षित हैं।

हाईकोर्ट ने कहा- चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी अग्रिम जमानत पर हो सकती सुनवाई

घटना आज शाम की जब रविशंकर प्रसाद चुनाव अभियान के बाद पटना वापस लौटे थे। इस दौरान हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा गया, जिसके कारण ये हादसा सामने आया।

Exit mobile version