Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- वाणिज्यिक ब्रांड सीधे बुनकरों से कपड़ा खरीदें कपड़ा

नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीबा और अरविंद मिल्स जैसे बड़े वाणिज्यिक ब्रांडों को सीधे बुनकरों से कपड़ा खरीदने को कहा है। यह एक ऐसा कदम होगा जिससे बिचौलिये समाप्त होंगे और बुनकरों को बेहतर कीमत मिल सकेगी।

ई-फर्मों को पड़ सकती है शहरों में छोटे गोदामों की मांग बढ़ाने की जरूरत

ईरानी ने कहा कि हम वाणिज्यिक श्रेणी के बड़े ब्रांडों जैसे बीबा और अरविंद से बुनकरों के साथ खड़े होने तथा सीधे उनसे ही कपड़े खरीदने की अपील करते हैं। इससे एक ऐसा तालमेल सुनिश्चित होगा, जो इस क्षेत्र में लंबे समय से अनुपस्थित था। कपड़ा व महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के साथ एक आभासी बातचीत में यह टिप्पणी की। यह बातचीत भारत के कपड़ा उद्योग में नई जान फूंकने पर केंद्रित है और इसके जरिये स्वदेशी बुनकरों की स्थिति बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

वित्त मंत्रालय ने कहा- NBFC और HFC कंपनियों को 6,400 करोड़ रुपये के 15 प्रस्तावों को दी मंजूरी

यह बातचीत ‘इन कन्वर्सेशन विद द मिस्टिक’ श्रृंखला का एक हिस्सा है। इसका प्रसारण राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में सात अगस्त को किया गया। सद्गुरु ने पिछले साल ‘सेव द वीव’ मुहिम की शुरुआत की थी। बातचीत के दौरान, सद्गुरु ने स्कूलों, पर्यटन सर्किट और विमानन उद्योग में हथकरघा उत्पादों को पेश करके भारतीय कपड़ा उद्योग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता के बारे में बताया।

Exit mobile version