मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच अलग-अलग तरह के दावे, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक ट्वीट करके आरोप लगाया है कि शरद पवार (Sharad Pawar) को धमकी दी गई है।
मराठी में किए गए ट्वीट में संजय राउत ने लिखा, भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी की सरकार को बचाने की कोशिश की जाती है तो शरद पवार (Sharad Pawar) को घर नहीं जाने दिया जाएगा।
संजय राउत ने कहा कि सरकार बचे या जाए, लेकिन इस तरह की भाषा का इस्तेमाल शरद पवार जी के लिए स्वीकार नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी जी सुन लीजिए, अमित शाह जी सुन लीजिए, आपके मंत्री धमकी दे रहे हैं, क्या आपका इन धमकियों को समर्थन है।
शरद पवार की बागी विधायकों को दो टूक, उद्धव सरकार को बचाने के लिए कुछ ही करेंगे
बता दें कि गुरुवार की शाम को शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूछा था कि आखिर कौन सी राष्ट्रीय पार्टी है जो एकनाथ शिंदे की मदद कर रही है। दरअसल एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी मदद कर रही है जिसके बाद शरद पवार ने यह सवाल खड़ा किया था।