Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव

नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव Nitin Gadkari Corona Positive

नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी नितिन गडकरी ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि कल मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था जिसके बाद मैंने डॉक्टर की सलाह ली। मेरा चेकअप किया गया जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने 26 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है कि मंत्रालय में काम करने वाले सभी लोगों का हर 14 दिनों में कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, इसमें संविदा कर्मचारी भी शामिल किए गए हैं। इससे पहले ट्रांसपोर्ट भवन में 21 और 22 जुलाई 2020 को पहला कोविड-19 टेस्ट कैम्प लगाया गया था, वहीं इसी टेस्ट के लिए दूसर कैम्प 28 अगस्त 2020 को आयोजित किया गया था।

 

Exit mobile version