पिछले दिनों अयोध्या मंदिर के जमीन प्रकरण को लेकर सवालों के घेरे में आई मंदिर निर्माण कमेटी को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी काफी खफा हैं। पिछले दो दिनों से चित्रकूट में चल रही संघ की चिंतन बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों में फेरबदल करने पर भी चर्चा की गई है।
जमीन खरीद के प्रकरण में ट्रस्ट के ट्रस्टी चंपत राय से भी बैठक में चर्चा की गई है। कहा जा रहा है कि मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में आगे किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए ट्रस्ट में निर्माण की जिम्मेदारी से कुछ को मुक्त कर नए लोगों को रखा जा सकता है।
संघ की चिंतन बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा की जा रही है। उसमें अयोध्या में निर्बाध भव्य मंदिर निर्माण को पहले नंबर पर रखा गया है। इसी के साथ देश और प्रदेश के दूसरे प्रमुख मंदिरों के रखरखाव और वहां पर आयोजित किए जाने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जमकर हुई हिंसा, इटावा में नकाबपोश ने SP को जड़ा थप्पड़
इतना ही नहीं मठों और मंदिरों में आए दिन संपत्तियों को लेकर होने वाले झगड़ों के संबंध में भी संघ ने चिंता जताई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में मठों और मंदिरों के संरक्षण के स्थायी समाधान पर भी विचार चल रहा है। इसके लिए संघ प्रमुख संतों से भी विमर्श करेगा।