लखनऊ। उतर प्रदेश के मिर्जापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती जब गोलगप्पे खाने गई तो उसे गोलगप्पे बेचने वाले से प्यार हो गया। यही नहीं मौका पाकर वह उसके साथ घर से भाग भी गई। युवती जब दूसरे दिन वापस घर लौटी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
यह मामला मिर्जापुर के कछवा बाजार का है, यहां झांसी से आ कर सड़क के किनारे गोलगप्पे बेचने वाले युवक से 17 वर्षीय हाईस्कूल की लड़की को प्यार हो गया। लड़की रोज गोलगप्पे खाने के लिए जाया करती थी। इसके बाद दोनों 28 जुलाई की रात 11 बजे घर से भाग गए।
बिना Internet के कर सकेंगे Digital लेन-देन, RBI जल्द शुरू करेगा पायलट प्रोजेक्ट
लड़की के परिजनों को पता चला कि सड़क के किनारे गोलगप्पे लगाने वाला युवक भी गायब है। तो परिजनों ने कछवा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इसी बीच गोलगप्पे बेचने वाले युवक ने परिजनों को मोबाइल से फोन कर बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ झांसी जा रहा है।
कोझिकोड एयरपोर्ट का ‘टेबलटॉप’ रनवे, विमान के लैंडिंग के लिए रहा खतरनाक
हालांकि लड़के के परिजनों और पुलिस की बातचीत के बाद उसने लड़की को छोड़ा। दूसरे दिन प्रेमी के साथ भागी लड़की को पुलिस की मदद से उसके परिजनों को सौंपा गया।
कछवा थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र राय का कहना है कि घटना 28-29 जुलाई की है। इस मामले में हमने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था। परिजनों की सूचना पर लड़की को बरामद कर दूसरे दिन ही उनको सौंप दिया है।