न्यूयॉर्क। चीन द्वारा भारत के लद्दाख और सिक्किम के नाकुला के क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशों से समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर विषय है। यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने सिक्किम में चीनी सेना की घुसपैठ की कोशिशों पर अपना विचार दुनिया के सामने रखे हैं।
उज्जैन : कोरोना को लेकर सुधरे हालात, 10 महीने बाद नहीं मिला कोई संक्रमित
यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंटोनियो गुतेरस उम्मीद दिखाई है कि चीन और भारत दोनों ही पड़ोसी देश सीमा पर तनाव की स्थिति को आपसी संवाद के जरिए खत्म करेंगे।महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन ने कहा कि भारत की सेना के मुताबिक 20 जनवरी को मामूली मुठभेड़ के बाद दोनों ही देशों ने कमांडिंग ऑफीसर के स्तर पर मामला सुलझा लिया है।