Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

United States : अमेरिका के सरकारी नेटवर्क में हैकर्स की पैठ मजबूत

hackers

hackers

वाशिंगटन। अमेरिकी एजेंसियों में घुसपैठ का पता लगाने वाली साइबर सुरक्षा कंपनी ‘फायरआई’ पहले ही इस प्रकार दर्जनों घटनाओं के बारे में बता चुकी है और अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ब्रूस श्नेयर ने कहा कि हमारे सामने गंभीर समस्या है। हमें नहीं पता कि हैकर किस नेटवर्क में और कितनी गहराई तक घुसपैठ किये हुए हैं। वे कहां तक पहुंच रखते हैं।

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमत का खुलासा

अमेरिका में मार्च में शुरू हुए साइबर हमले के बाद सरकारी नेटवर्क में गुपचुप तरीके से पैठ बनाने वाले हैकरों को बाहर निकालने में महीनों लग सकते है। विशेषज्ञों ने यह बात कही है। माना जा रहा है कि ये हैकर रूसी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी और निजी क्षेत्र की उन सभी प्रणालियों की विधिवत पहचान करने के लिए कुशल टीमों की कमी है जिनपर हैकिंग का शिकार होने का संदेह है।

Covid19 : चीन जाएगी विशेषज्ञों की टीम, वायरस की शुरुआत का पता लगाएगी

साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउड स्ट्राइक के सह संस्थापक तथा पूर्व प्रमुख तकनीकी अधिकारी दिमित्री एल्परोविच ने कहा कि हम उन्हें निकाल फेंकेंगे। इसमें बहुत समय लगेगा। वहीं श्नेयर ने कहा कि उनका सफाया करना पहला चरण होगा। नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने का केवल एक ही रास्ता है कि उसकी जड़ों में जाकर उसे फिर से खड़ा किया जाए।

Exit mobile version