Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अज्ञात बदमाशों ने घर पर चढ़कर बैंक कर्मी को मारी गोली

Constable

Constable shot during a fight

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्रअंतर्गत पांडेपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोमती ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलियां (Shot) बरसा कर युवक को जख्मी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया।

सूचना थानाध्यक्ष लाइन बाजार व क्षेत्राधिकारी शहर जितेंद्र दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उक्त गांव के निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व0 ललित मोहन श्रीवास्तव अपने आवास पर सुबह बैठा था, उसी समय एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश ने अमित को लक्ष्य करके फायरिंग शुरू कार दी। गोली अमित के पैर में लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जिला अस्पताल पहुंची पत्नी ने बताया कि मेरे पति को जमीनी रंजिश में गोली मारी गयी है। चार गोली चली है, मारने वाले कौन लोग हैं, हम उनको पहचानते नहीं है।

घायल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावरों ने जमीनी व घर के विवाद में गोली मारी है। सुबह ये लोग मेरे घर आये और हमारी पत्नी से मुझे पूछ रहे थे कि मैं घर के पीछे से आ गया और ये लोग गोली चलाने लगे, मेरे पैर में गोली लगी है। एक गोली मिस कर गयी। मुझे पेट में गोली मारने वाले थे, मैं भाग गया।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version