प्रतापगढ़। जिले के कोतवाली लालगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली (Shot) मार कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लालगंज कस्बा निवासी श्रीकांत कौशल का बेटा उत्कर्ष (22) आज शाम लालगंज इलाके के जेवई विकास नगर अपनी नानी के घर बाइक से जा रहा था। विकास नगर के करीब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली (Shot) मार दी।
उन्होने बताया कि गम्भीर रूप से घायल उत्कर्ष को स्थानीय लोगों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।