Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दयाशंकर सिंह के काफिले में घुसा अज्ञात वाहन, सपा प्रत्याशी पर लगा हत्या की साजिश का आरोप

बलिया। बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate)  दयाशंकर सिंह (Daya Shankar) ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या (Murder) की मंशा से बुधवार देर रात उनके काफिले (Convoy) में लखनऊ नम्बर की एक लग्जरी गाड़ी घुस गई। सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता से उसमें बैठे हमलावर गाड़ी छोड़ कर भाग गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने दुबहड़ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दयाशंकर सिंह अखार में प्रेमप्रकाश सिंह के यहां गए थे। आरोप हैं कि मध्यरात्रि वहां से जब वे वापस हुए तो उनकी गाड़ी के सामने लखनऊ नम्बर की एक लग्जरी गाड़ी को टेढ़े-मेढ़े लगा कर कुछ लोग उतरे। इसे देख पीछे से दयाशंकर सिंह के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। जिन्हें देख संदिग्ध लोग ड्राइवर सहित लग्जरी गाड़ी छोड़ कर भाग गए। जाते-जाते दयाशंकर सिंह के साथ चल रही एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी कर गए। इसकी जानकारी डीएम और एसपी को दयाशंकर सिंह ने दी। जानकारी होते ही कुछ देर बाद स्थानीय थाने के इंस्पेक्टर और सीओ भी पहुंच गए।

बलिया से है दयाशंकर सिंह का पुराना नाता, पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव

वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त दयाशंकर सिंह ने इसे अपने ऊपर हमले का मामला बताते हुए कहा कि पूर्वांचल के बड़े माफिया के द्वारा मेरी हत्या की साजिश थी। उन्होंने मुख्तार अंसारी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि इस नम्बर की पचासों गाड़ियां उनके ही गैंग में चलती हैं। इस गाड़ी पर प्रत्याशी का पास लगा हुआ है। इसकी वृहद जांच होनी चाहिए कि किसकी गाड़ी है।

भाजपा ने अपने काम से जनता का मन जीता, पंचायत चुनाव में भी मिलेगी जीत : दयाशंकर

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर मुख्तार अंसारी से कनेक्शन का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े स्तर पर मेरी हत्या की साजिश की गई है। क्योंकि चुनाव के दौरान मैं अपने भाषण में अपराधियों के खिलाफ बोलता हूं। चुनाव में जनता मुझे जिताने जा रही है। इसी से मुझे लगता है कि माफिया बौखलाए हुए हैं।

दयाशंकर सिंह ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। कहा कि चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराऊंगा। मांग किया कि इस घटना की विस्तृत जांच होनी चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि दयाशंकर सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version