लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) की फोटो लगाकर अमर्यादित टिप्पणी ट्विटर पर पोस्ट की गई। इसकी शिकायत होने पर साइबर क्राइम थाने के आरक्षी ने केस दर्ज कराया है। आरोपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी की और मुख्यमंत्री, यूपी पुलिस व डीजीपी के ट्विटर हैंडल को टैग कर दिया।
साइबर क्राइम थाने में तैनात आरक्षी राजेश कुमार तिवारी ने थाने में तहरीर दी। इसमें जिक्र किया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की ओर से 12 जुलाई को प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए मैसेज व फोटोग्राफ की जांच की जा रही थी।
इस दौरान कल्पना श्रीवास्तव के ट्विटर हैंडल @lawyer_kdlpna द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल @uppolice, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल @myogiadityanath व डीजीपी के @dgpup ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्विटर हैंडल KHALID QURESHI @RockQureshi1 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) की फोटो लगाकर यूपी पुलिस व मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
बीमारू मानसिकता के लोगों ने इस प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था: सीएम योगी
ऑनलाइन प्रसारित करने के संबंध में स्क्रीन शॉट्स लिया गया। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना मो. मुस्लिम खान के मुताबिक, केस दर्ज कर जांच की जा रही है।