लखनऊ। देशभर में अनलॉक-3 एक अगस्त से लागू हो रहा है। केंद्र सरकार ने एक अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए अनलॉक-3 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इस बार कई चीजों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति मिल चुकी है।
मणिपुर में आतंकी हमले में सेना तीन जवान शहीद, चार की हालत नाजुक
वहीं यूपी सरकार भी प्रदेश के लिए अनलॉक-3 का नोटिफिकेशन जल्द जारी कर देंगी। हालांकि यूपी सरकार भी केंद्र के दिशा-निर्देश पर ही चलती है बावजूद इसके जिल जिलों के कोरोना के केस अभी ज्यादा हैं वहां सख्ती हो सकती है।
जाने केंद्र सरकार ने क्या क्या खोलने की दी है अनुमित?
- रात का कर्फ्यू हटाने को कह दिया गया है।
- योग संस्थान और जिम 5 अगस्त से खुलेंगे।
- वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति मिली।
- किसी भी एक राज्य से दूसरे राज्य में लोग आ जा सकेंगे।
- सामान ले जाने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
इन पर पाबंदी जारी रहेगी
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त, 2020 तक बंद रखने का आदेश।
- मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
- सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी ।
- 31 अगस्त, 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों की निगरानी राज्य और संघ राज्य क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा कड़ाई से की जाएगी। इन क्षेत्रों में रोकथाम उपाय से संबंधित दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा।