नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान छात्रों के लिए 30 सितंबर तक नियमित कक्षा गतिविधि के लिए बंद रहेंगे। गृहमंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।
‘अनलॉक 4’ अब राज्य अपने स्तर से नहीं कर सकेंगे लॉकडॉउन
कक्षा 9 वीं व 12 वीं के छात्र चाहें तो 21 सितंबर से स्कूल या कॉलेज जा सकते हैं। गाइडलाइन के मुताबिक केवल 50 फीसदी छात्र—छात्राएं जा सकेंगे। इसके साथ ही स्कूलों को सुरक्षा मानकों का पूरा करना होगा।