Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उन्नाव पुलिस ने लॉन्च किया पहला एआई ट्रेनर ‘द्रोण’, बीट पुलिसिंग की होगी स्मार्ट ट्रेनिंग

Unnao police launched the first AI video trainer 'Drona'

Unnao police launched the first AI video trainer 'Drona'

उत्तर प्रदेश पुलिस के तकनीकी नवाचार की शुरुआत उन्नाव से हुई है, जहां पुलिस (Unnao Police) ने राज्य का पहला AI आधारित वीडियो ट्रेनर ‘द्रोण’ (Drone) लॉन्च किया है। यह उन्नाव पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विदित की पहल और तकनीकी दक्षता का परिणाम है।

‘द्रोण’ पारंपरिक प्रशिक्षण पद्धतियों को डिजिटल स्वरूप में ढालते हुए, उन्हें अधिक प्रभावी और सुलभ बनाएगा। एसपी उन्नाव दीपक भूकर के अनुसार, यह तकनीक पुलिसकर्मियों को समय के साथ अपडेट रखने और व्यवहारिक प्रशिक्षण देने में क्रांतिकारी साबित होगी।

यह पहल राज्य की पुलिसिंग को स्मार्ट और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। ‘द्रोण’ से भविष्य में अन्य जनपदों में भी प्रशिक्षण प्रणाली को मजबूती मिलेगी।

SP दीपक भूकर ने कहा, “AI आज हर क्षेत्र में बदलाव ला रहा है, और अब हम इसे पुलिसिंग में एक सशक्त ट्रेनिंग टूल के रूप में अपना रहे हैं। ‘द्रोण’ से पुलिसकर्मी कहीं भी, कभी भी डिजिटल माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे। इससे समय, संसाधन और ऊर्जा — तीनों की बचत होगी।”

इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह भी मौजूद रहीं। अधिकारियों ने इसे एक ऐतिहासिक शुरुआत करार दिया और बताया कि अन्य जनपद भी उन्नाव पुलिस की इस पहल को मॉडल के तौर पर अपना सकते हैं। ‘द्रोण’ एक ऐसा इनोवेशन है जो यह दर्शाता है कि अब उन्नाव पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि तकनीक और नवाचार की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ा रही है। यह कदम युवाओं को पुलिस विभाग में तकनीकी विकास के प्रति प्रेरित करेगा और देशभर में तकनीकी पुलिसिंग की एक नई दिशा तय करेगा।

Exit mobile version